विष तो पीना ही पड़ेगा , यह बात आज मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रवींद्र भवन में आयोजित कांग्रेस के आगामी चुनाव के शपथ पत्र के घोषणा कार्यक्रम के दौरान कही। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिकट वितरण से असंतुष्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह कहा था कि टिकट वाले मामलें में आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़े। आज के कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के पहले जैसे ही उन्होंने इस बात को लेकर अपना पक्ष रखा बीच में ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोल पड़े की जैसे श्री कृष्ण को सृष्टि को बचाने के लिए विष पीना पड़ा था वैसे ही मुझे भी पीना पड़ रहा हैं तो इस बात पर कमलनाथ जी ने बोला कि आपको विष आगे भी पीना पड़ेगा। अब इस बात को हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच की मीठी और चुलबुली बातचीत समझे की कोई गहरा मसला ये तो आगे ही पता चलेगा।
विष तो पीना ही पड़ेगा: कमलनाथ