बाल विवाह मुक्त भारत, अपील नहीं आंदोलन हैं



 कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में समूचे भोपाल और स्थानीय गाँव की महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अब यह सिर्फ़ अपील नहीं है एक आंदोलन हैं जिसमे यह शपथ ली गई है कि कोई भी बच्चा अपने बचपन को त्याग कर विवाह की बेड़ियों में नहीं बंधेगा। आवृत्ति समिति, मध्य प्रदेश ने कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के साथ मिल कर इस अभियान को गति देने के उद्देश्य से भोपाल और उज्जैन संभाग के कई बस्तियों, स्कूल और कॉलेजों में इस अभियान के अन्तर्गत कई कार्यक्रम किए।